Realme 5 & 5 pro Mobile
Realme 5 & 5 pro Mobile : Know About Features
नमस्कार दोस्तों! आज हम आपके लिए Realme 5 & 5 pro Mobile Features के बारे मे एक नया article लेकर आए है। दोस्तों भारत मे इस समय बहुत तेजी से बिकने वाले स्मार्टफोन ब्रांड में realme कॉम्पनी टॉप में है, जो तेजी से एक से बढ़कर एक बढ़िया smartphone मार्केट में ला रही है। पूरी दुनिया मे realme brand अपना दबदबा बना रहा है। कम कीमत मे महंगे मोबाईल की तुलना मे realme अपने मोबाईल मे वो ससब features provide कर रहा है जो की अन्य कॉम्पनियों के महंगे मोबाईल मे आपको मिलते है।
realme ने पिछले दो version realme three and three phone realme five & five professional launch किया था।
इनकी सफलता के बाद अब हाल ही में realme कंपनी अपने दो लैटस्ट स्मार्टफोन Realme 5 and Realme 5 Pro लेकर आई है जो की बहुत ही जबरदस्त क्वालिटी और फीचर्स के साथ मार्केट में उतारा है। हो सकता हो आपको इस मोबाईल के फीचर्स पसंद आए और खरीदने का प्लान करे। मोबाईल खरीदने से पहले जरूरी होता है की आप पहले ये पता करे की जो मोबाईल आप लेने जा रहे है उसमे क्या क्या फीचर्स है ।
दोस्तों इन नए phones मे पिछले phone की तुलना मे काफी शानदार फीचर्स दिए गए है।
Realme 5 Specifications –
- realme-5 के इस mobile मे 5-inch की HD and mini drop full-screen दी गई है जिसे corning
gorilla glass three प्रोटेक्ट करता है। - स्क्रीन to बॉडी ratio 89% के साथ यह मोबाईल आपको मिलेगा।
- Back पीछे की तरफ 12+8+2+2 megapixel के four camera detector की सुविधा इसमे दी गई है जिसमे-
1. Main camera 12-megapixel के detector f/1.8aperture से les है।
2. साथ ही 8-megapixel का 118 degree ultra-wide-angle lens का कैमरा इसमे दिया गया है।
3. और साथ ही 2-2 मेगापिक्सेल कैमरा depth और macro shots के लिए दिए गए है।
- Selfie के लिए front में 13-megapixel का camera sensor f/2.0 aperture के साथ आता है।
- Realme का यह phone 3gb ram/32GB, 4/64GB, and 4/128GB
Ram और Storage variant में उपलब्ध है। - Snapdragon 665 एआई octa कोर processor दिया गया है जो कि इसके पहले की पीढ़ी से 20% काफी बेहतर बना दिया गया है।
- Realme का यह मोबाईल 5000mAh की battery capacity के साथ आता है जो कि realme मे अब तक सभी mobiles में सबसे बड़ी बैटरी लाइफ है. या यूं कहे कि बैटरी का powerhouse है, इसमे एआई कूलिंग और स्क्रीन पावर सैविंग बैटरी की अवधि को बढ़ाने के लिए एक साथ आती है जिस वजह से इसका उपयोग पूरे दिन कर सकते है और साथी ही रेगुलर गेम भी खेल सकते है।
- यह मोबाईल 10w की fast charging technique को support करता है।
- 3/32GB, 4/64GB and 4/128GB की कीमत 9,999,
10,999 and 11,999 है।
Other फीचर्स –
इसके अलावा Realme five मोबाईल आपको हलोग्राफीक color के साथ न्यू crystal डिजाइन के साथ आपको मिलेगा.
साथ ही यह ColorOS6 से सुसज्जित है। 119 डिग्री ultra वाइड angel लेंस के साथ ही इसकी DLdc technique आपको बेहतरीन छविया प्रदान करेगी।
इसका 4cm ultra मैक्रो लेंस बहुत ही बारीकी से सूक्ष्म चीजों के शॉट लेने की क्वालिटी provide करवाता है।
साथ ही f2.4 बड़े aperture और बोकेह इफेक्ट एक बेहतरीन शॉट लेने देते है।
पोर्ट्रेट लेंस के साथ फिल्मी स्टाइल मे आप गजब की पिक्चर को शूट कर सकते है। साथ ही सुपर क्लेयर कैमरा, फ्लैग्शिप लेवल, night shot, ultra बिग aperture और स्मार्ट four इन वन सुपर पिक्सेल टेक्नीक प्रत्येक नाइट शॉट को फास्ट बनाता है।
यह भी पढे – Redmi Note 8 Pro Mobile
Realme 5 professional Specifications And Features–
- 6.3-inch की Full HD screenदी गई है जिसकी उच्च सटीक वितरण प्रोसेस ने ब्लैक edge को सिकोड़ दिया है और स्क्रीन टू बॉडी अनुपात 90.6% तक increase कर दिया है जो की एक साफ सुथरा डिस्प्ले provide करता है।
- corning gorilla glass five से प्रोटेक्ट किया है।
- Photography के लिए back मे quad-camera setup है।जिसमे Sony IMX 516 का सेन्सर दिया गया है।
- दूसरा कैमरा 8-megapixel का है जो कि, Wide एंगेल lens है और
2 एमपी macro और 2 एमपी मैक्रो कैमरा इसमे दिए गए है जो की depth सेन्सर से सुसज्जित है। - Video call and selfie के लिए phone में 16-megapixel
के Sony IMX 471 सेन्सर f/2.0 wide aperture के साथ
les है। - यह phone 3gb ram/32GB, 4/64GB, and 4/128GB
Ram and Storage variant में उपलब्ध है। - Snapdragon 665 का processor दिया गया है।
- 4045mAh की battery दी गई है जो VOOC three
fast charging technique को support करती है. - Mid-range processor Qualcomm snapdragon 712 AI octa core 10 nm एक बेहतरीन technology की सहायता से हाई performance और कम बिजली की खपत करता है।
- android Pie पर आधारित है।
- 4GB, 6GB, and 8GB ram के phone की कीमत 13999,
14999,16999 के लगभग है
एक्स्ट्रा फीचर-
ऊपर दिए गए फीचर के अलावा mostly और भी कई शानदार फीचर्स realme 5 pro के इस मोबाईल में दिए गए है जैसे की यह मोबाईल Color OS 6 से optimized और सुशोभित है जो कि Color OS को easy और अधिक मजेदार बनाते है। 119 डिग्री वाइड angel लेंस यानिकी डबल लेंस इसमे दिया गया है इसमे DLDC टेक्नॉलजी दी गई है जिसकी मदद से आप एक बेहतर चित्र और दृश्यों की छवियों को कैप्चर कर सकते है।
4 cm focus की मदद से f 2.4 aperture और बोकेह इफेक्ट बेहतर शॉट्स लेने देता है। पोर्ट्रेट लेंस आपको रेट्रो स्टाइल मे अधिक सौन्दर्य फोटो कैप्चर करने देता है। इस मोबाईल में सुपर नाइट scape मोड का शानदार फीचर दिया गया है,
जिसे ऑन करने पर आप multiframe इंजन और HDD की मदद से बहुत ही शानदार night शॉट ले सकते है।
स्प्लैश प्रतिरोधी डिजाइन के साथ एयरटाइट वॉटर्प्रूफ सीलिंग स्क्रीन इसके back कवर और बटन सहित सभी आंतरिक और बाहरी घटकों की सुरक्षा करता है.
इन दोनों फोन को आप Realme की Official web site and Flipkart या amazon से get कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर पता कर सकते है। जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा।
यहाँ से खरीदे
Realme five mobile- Flipkart AMAZON
Realme five professional-Amazon AND Flipkart
आपने क्या सीखा
दोस्तों हमे आशा है कि आपको हमारा यह लेख Realme 5 & 5 pro Mobile पढ़कर काफी अच्छा लगा होगा।ऐसी ही मजेदार intresting post पढ़ने के लिए हमे सबस्क्राइब कीजिए ताकि ऐसी ही और पोस्ट की notification आपके मोबाईल पर मिल सकते।
अगर आपका हमसे किसी तरह का कोई सवाल है, तो हमें दिए गए comment box में comment करे। thanks.
